Jan Seva kendra खोले और अपने क्षेत्र में दें बैंकिंग , सरकारी व गैर सरकारी सुविधाएँ प्रदान करें। हम आपको बताएँगे जन सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें।
Jan Seva Kendra में जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र,पैन कार्ड, आधार कार्ड की तरह ही बहुत सारे डॉक्युमेंट्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के साथ ही सभी बैंकिंग कार्य किए जाते है। भारत का हर एक नागरिक एक नया Jan Seva Kendra खोलेने के लिए आवेदन कर सकता है।
Jan Seva Kendra Services
आप अपने Jan Seva Kendra में PAN Card, Voter id Card, Aadhaar Card, Passport, Ration Card, DTH Recharge, Bill Pay, Money Transfer, इत्यादि बहुत सारी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं, निचे पूरी लिस्ट दी गयी है सेवाओं की
AEPS:
कस्टमर आपके डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र पर आधार द्वारा पैसा निकाशी, बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं
Money Transfer :
भारत के किसी भी बैंक में पैसा भेजकर अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं
Cash Deposit:
Cash Deposit सेवा द्वारा आप अपने ग्राहक को पैसा जमा की सुविधा दे सकते हैं
Aadhar pay :
Aadhar Pay Service से आप आधार द्वारा एक बार में 50,000 तक पैसा निकाशी कर सकते हैं
Bank Account Opening:
आप अपने ग्राहक का बैंक खाता खोल सकते है और प्रति बैंक खाते पर अच्छा कमीशन कमा सकते हैं
Mobile & DTH Recharge:
मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज की सुविधा पर है सबसे ज्यादा कमीशन
Demat Account Opening:
आप अपने डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र पर डीमेट अकाउंट की सुविधा प्रदान कर सकते हैं
Loan Apply:
भारत के हर नागरिक को सबसे ज्यादा जरुरत होती है लोन सुविधा की , वो लोन सुविधा आप अपने डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र पर प्रदान कर सकते हैं। लोन : 10,००० से 5 लाख |
Bill Payment:
BBPS द्वारा इलेक्ट्रिसिटी बिल, बिजली बिल, वाटर बिल, पास्टपैड बिल, LIC बिल पैमेंट, ब्रॉडबैंड बिल, FASTAG की सुविधा दे सकते हैं
Aadhar Update:
आस पास के नागरिकों का आधार अपडेट कर सकते हैं
Aadhar Udyog:
आधार उद्योग सेवा द्वारा MSME Registration की सेवा दे सकते हैं
State Certificates:
आय / जाति / निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Voter ID:
वोटर आईडी नया बना सकते है व उसमे सुधार कर सकते हैं
आप किसी का भी ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कर सकते हैं
Passport:
पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं
Pan Card:
नया पैन कार्ड बना सकते हैं व सुधार कर सकते हैं
Aadhar cnter Apply :
आप अपने डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र पोर्टल द्वारा अपना खदु का आधार सेंटर खोल सकते हैं,
आधार सेंटर के लिए आवेदन करना बहुत आसान है
Ration Card:
अपने नज़दीकी नागरिक का राशन कार्ड भी बना सकते हैं , डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र पोर्टल पर राशन कार्ड अप्लाई करने का पोर्सेस बहुत आसान और इजी है
GST Service:
जीएसटी रजिस्ट्रेशन , जीएसटी में अपडेट , जीएसटी return की सुविधा है उपलब्ध
Income Tax Sevices:
इनकम टैक्स की सुविधा भी उपलब्ध, किसी भी तरह की टैक्स फाइल कर सकते हैं
FSSAI:
FSSAI Registration यानी अगर कोई व्यक्ति खाने पिने के बिज़नेस की शुरुआत करता है तो उसे FSSAI Registration करवाना जरुरी होता है , आप अपने केंद्र पर उसका FSSAI Registration कर सकते हैं
Company Registration:
कंपनी रजिस्ट्रेशन की सेवाएं भी प्रदान कर सकते हैं जैसे: Company registration, Private Limited Registration, Add/remove Director, Change Business Name, Change Register Office Address, One Person Company, Tan Registration.
Travel Booking:
ट्रैन टिकट, बस टिकट, होटल बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध
जन सेवा केंद्र खोलने के लिए जरुरी चीज़े
- आपके पास खुद का 1 Computer होना आवश्यक है।
- इंटरनेट ( Internet )
- Biometric उपकरण Banking सेवाओं के लिए
Document Required for Jan Seva Kendra registration? आवेदन करने के लिए कौन–कौन से दस्तावेज़ की जरुरत होती है
- Aadhar Card
- Pan Card
- Mobile Number
- Email ID
How to apply for Jan Seva Kendra ? जन सेवा केंद्र के लिए आवेदन कैसे करें
- डिजिटल ग्रामीण सेवा पोर्टल की वेबसाइट पर https://digitalgraminseva.in जाएँ।
- Registration button पर क्लिक करें।
- दिए गए फॉर्म को पूरा भरे।
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें जैसे नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड, शॉप एड्रेस, रिटेलर ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- सारी जानकारी भरने के बाद अब आपको सबमिट पर क्लिक करना करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के 24 घंटे के अंदर (Digital Gramin Seva) के तरफ से आपके पास कॉल आएगी जिसमे आपको आगे का सारा प्रोसेस समझाया जायेगा
CSC ( Jan Seva Kendra )Registration 2022
एक व्यक्ति सीएससी आईडी लेकर CSC VLE (Village Level Entrepreneur ) बन जाता है सीएससी आईडी से आप आप गांव के लोगो को आप सारी सुविधाएं अपने गांव में ही उपलब्ध करा सकते हैं जैसे कि बैंकिंग, टिकट बुकिंग, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी ,जन्म प्रमाण पत्र, और भी सीएससी की कई सर्विसेस हैं जिन्हें कि आप गांव में CSC सेंटर खोल कर उपलब्ध करा सकते हैं और हर सर्विस पर एक अच्छा कमीशन कमा सकते हैं
Document required for CSC ID | सीएससी आईडी के लिए आवश्यक दस्तावेज
निचे दी गयी डाक्यूमेंट्स लिस्ट को देखें और इन डाक्यूमेंट्स को आप कंप्लीट रखें।
1 आधार कार्ड
2 आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
3 ईमेल आईडी
4 मोबाइल नंबर
5 बैंक अकाउंट
6 पैन कार्ड
7 एक फोटो पासपोर्ट साइज
Telecentre Entrepreneur Course
(TEC) क्या है
सीएससी आईडी से पहले सीएससी आपके लिए एक कोर्स करवाती हैं जिसमें आपको बिजनेस से संबंधित सारी जानकारी देखने को मिलती हैं व्यापार कैसे करना है किस तरह से आप लोगों के साथ व्यवहार करना चाहिए तो यह सभी जानकारी आपको उस कोर्स में मिलती है । कोर्स करने के बाद आपको एक टेस्ट देना होता है और जब आप टेस्ट को पास कर लेते हैं तो आपको एक प्रमाण पत्र मिलता है जो कि टेक् सर्टिफिकेट कहलाता है
CSC registration 2022 kaise Karen
CSC में रजिस्ट्रेशन के लिए आपके लिए register.csc.gov.in की वेबसाइट पर जाना है
- apply का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करें.
- New Registration के ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- Select Application Type में (CSC VLE, SHG, FPO, FPS, Banking) चुनना है और उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड इसमें डालने है फिर सबमिट कर दे.
- मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को दर्ज करें
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसमे पूछी गयी सभी जानकारी भरे.
- अपने डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पेंन कार्ड आदि अपलोड करें.
- भरी हुई जानकारी को को कृपया सही से चेक करले
- अब आप जिस क्षेत्र में सीएससी सेंटर खोलना चाहते है उसका उल्लेख करें.
- सामने आये कैप्चा कोड को भरे और Terms And Condition पर टिक करके फॉर्म को सब्मिट करदें.
CSC में लॉगिन कैसे करें
CSC में लॉगिन करना बहुत ही आसान है
- आपको CSC की वेबसाइट पर विजिट करना है जिसके बारे में हमने आपको ऊपर बताया है.
- लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें
- यूजरनाम और पासवर्ड डालना है व कैप्चा कोड डालना है.
- लॉगिन करने के बाद आप सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते है।